New Farming System: दिल्ली में खेती का पूरा सिस्टम होगा ऑनलाइन, सीएम रेखा गुप्ता का फैसला

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में खेती का पूरा सिस्टम होगा ऑनलाइन।

Delhi New Farming System: दिल्ली सरकार ने खेती का पूरा सिस्टम ऑनलाइन करने का फैसला लिया है, ताकि किसानों फायदा मिल सके।

Delhi New Farming System: दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए एक नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस नई व्यवस्था के तहत खेती का सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन होगा। खेती से जुड़ा हर रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म दर्ज किया जाएगा। जमीन की पहचान के लिए फसल की जानकारी तक हर जानकारी को तकनीक के माध्यम से सुरक्षित किया रखा जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, सरकार ने कृषि क्षेत्र को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने का फैसला लिया है। किसानो की डिजिटल पहचान बनाई जाएगी, इसके साथ ही दिल्ली की पूरी कृषि भूमि का जियो-मैप तैयार किया जाएगा। इस पहल को केंद्र सरकार की विशेष सहायता योजना के तहत शुरू किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस योजना के बदले दिल्ली सरकार को केंद्र से आर्थिक सहायता मिलेगी। डिजिटल किसान रजिस्टर और फसल सर्वे का काम आगे बढ़ने के साथ-साथ फंड भी जारी किया जाएगा।

सास्की योजना क्या है ?

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होने से फसल बीमा, मुआवजा, न्यूनतम समर्थन मूल्य और सब्सिडी जैसी योजनाओं में होने गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। केंद्र सरकार की सास्की योजना का उद्देश्य राज्यों को कृषि क्षेत्र में डिजिटल व्यवस्था अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस योजना के लिए देशभर में 5000 करोड़ रुपए की विशेष केंद्रीय सहायता तय की गई है। इसी योजना के तहत दिल्ली सरकार ने डिजिटल खेती का काम शुरू किया गया है।सरकार का कहना है कि नई डिजिटल व्यवस्था से किसानों को एक स्पष्ट पहचान मिलेगी और वह अपने अधिकारों का लाभ उठा सकेंगे।

नई व्यवस्था में क्या काम होंगे ?

  • फसलों का सर्वे भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा, जिससे पता लग सकेगा कि किस खेत में कौन सी फसल बोई गई है।
  • हर खेत की जियो-लोकेशन दर्ज की जाएगी।
  • फसल की तस्वीर ली जाएगी और उसे सैटेलाइट मैप से जोड़ा जाएगा।
  • सभी कृषि भूमि की जियो-रेफरेंसिंग की जाएगी और हर खेत को करीब 20 मीटर की सटीकता के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story