दिन में तपती धूप के बाद शाम को राहत: छाए रहेंगे बादल, आंधी-तूफान के साथ इस दिन बारिश के आसार

Delhi Weather Update
X

दिल्ली मौसम अपडेट 

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में मई के महीने में भी मौसम मेहरबान है। बीते दिनों आंधी-तूफान और बारिश के कारण मौसम खुशनुमा रहा। एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मेहरबान है। कभी दिन के समय में गर्मी, तो कभी बादलों की आवाजाही लोगों को राहत दे रहे हैं। कभी-कभी तो तेज आंधी तूफान आ जाता है। ऐसे मौसम के कारण मई के मौसम में थोड़ी नरमी है। हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की आशंका जताई है।

27 और 28 मई को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। आज 27 मई की शाम को एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कल 28 मई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है और शाम के समय बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिन में धूप और बादल की आंखमिचौली देखने को मिलेगी। हालांकि 29 मई से मौसम में बदलाव आएगा।

29 मई को धूल भरी आंधी से हो सकता है सामना

29 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। धूल भरी आंधी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 29 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

30 मई के लिए येलो अलर्ट

वहीं 30 मई को भी धूल भरी आंधी, तूफान के साथ बारिश के भी आसार है। इस दिन दिल्ली के सााथ ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

31 मई को खुशनुमा होगा मौसम!

मौसम विभाग की तरफ से 31 मई के लिए भी बारिश की संभावना जारी की गई है। हालांकि 31 मई के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस दिन भी न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story