Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम, झुलसाएगी गर्मी, 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम जारी है। पिछले दो दिनों से गर्मी के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। वहीं आने वाले दो दिनों में गर्मी और भी ज्यादा सितम ढा सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि आने वाले कुछ दिन गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
आने वाले 4 दिन रहेंगे सबसे गर्म
IMD के मुताबिक, आने वाले 4 दिन तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति पैदा होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। लू से बचने के लिए अपने सिर और शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेय दार्थों का सेवन करें।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया दिल्ली का हाल
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी कि उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले 4 दिन विशेष रूप से मैदानी इलाकों में हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जाने का अनुमान है। वहीं दिन के समय में हीट वेव चलेंगी। हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इसके कारण दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे गर्म दिन रहा रविवार
बता दें कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक का सबसे गर्म दिन है। वहीं दिन भर लू के कारण लोगों का हाल-बेहाल रहा। शाम के समय हवाएं शांत हो गईं और लोग पसीने से तर-बतर नजर आए।