Delhi-NCR Weather Today, 11 June: भट्ठी की तरह तप रही दिल्ली, पंखे-कूलर फेल, सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, जानिए आने वाले दिनों का हाल

Delhi Weather
X

दिल्ली का मौसम।

Delhi-NCR Hot Days Heatwave Alert: दिल्ली-एनसीआर में आसमान से मानो आग बरस रही है। इस गर्मी के कारण पंखे-कूलर भी राहत देने में कमजोर नजर आ रहे हैं। पंखे के नीचे बैठने के बावजूद लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि महसूस 47 डिग्री से ज्यादा रहा।

Delhi-NCR Weather Update Today, 11 June 2025: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। दिल्ली तंदूर की तरह तप (Delhi Hot Days) रही है और तपती सड़कें और गर्म हवाओं ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों का जीना हराम कर रखा है। वहीं मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बीते दिन दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि कम आर्द्रता के कारण ताप सूचकांक, या 'महसूस करने वाला' तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन इलाकों में 45 डिग्री से ज्यादा रहा तापमान

बता दें कि दिल्ली के आयानगर में तापमान सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के रिज इलाके में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, पीतमपुरा में 44.8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड पर 43.6 डिग्री सेल्सियस, दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कब तक झेलनी होगी भीषण गर्मी

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया था कि लू की स्थिति बुधवार तक बनी रहेगी। हालांकि शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को आंधी और बारिश के लिए भी पूर्वानुमान जताया गया है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

  • 13 जून को तापमान में कुछ हद तक कमी आ सकती है। इस दौरान तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि गरज, चमक और तेज हवाओं का अनुमान है।
  • 14 जून को गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि तेज हवाओं और बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी रहेगा।
  • वहीं 15 और 16 जून को रुक-रुककर हल्की बारिश होने का अनुमान है लेकिन इसके लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story