दिल्ली वालों सावधान!: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश के साथ तूफान का कहर

Delhi-NCR Weather: मई के महीने में ही बारिश और तूफान लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में पांच दिन तक बारिश और बौछारों पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे पांच दिनों तक बारिश पड़ने की संभावना है।
दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में मौसम का मिजाज अगले छह दिनों तक बदला रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि पूरे पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी जैसी हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मानसून को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं दिया गया है।
दिल्ली-NCR में अगले 24 घंटे हल्की बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 28 और 29 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, आंधी-तूफान आने पर हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
30 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
30 मई के मौसम की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर में 30 मई को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। 31 मई को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं लेकिन 31 मई के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
31 मई को मौसम के मिजाज
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 31 मई को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
