Delhi-NCR Weather: बारिश पर नहीं लगेगा ब्रेक, IMD ने बताया कब तक झमाझम गिरेगा पानी

X
दिल्ली-एनसीआर का मौसम।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है और आने वाले एक हफ्ते तक मौसम यूहीं सुहाना बना रहेगा। रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
Delhi-NCR Weather: बीते कई दिनों से पूरे देश में बारिश का कहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का दौर जारी है। बीते कई दिनों से लगातार बिजली की चमक और बादलों की कड़कड़ाहट के साथ बारिश हो रही है। मौसम भी ठंडा हो गया है और लोगों ने एसी कूलर चलाने भी कम कर दिए हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।
हालांकि बारिश के कारण होने वाले जलभराव और फिर उसके कारण लगने वाला लंबा जाम लोगों को परेशान कर रहा है। रविवार को छुट्टी का दिन है और बारिश के कारण लोग घूमने के लिए बाहर नहीं जा सकेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए जानकारी दी है कि 17 और 18 अगस्त को मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा अगला हफ्ता
- 17 अगस्त रविवार को मध्यम बारिश हो सकती है और इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं 18 अगस्त सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है।
- 19 अगस्त मंगलवार को भी मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान 90 फीसदी बारिश के आसार हैं।
- 20 अगस्त बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
- 21 अगस्त गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
- 22 अगस्त शुक्रवार को बारिश के 60 फीसदी आसार हैं। इस दिन आसमान में घने बादल और रुक-रुक कर हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
- 23 अगस्त शनिवार को बारिश के 70 फीसदी आसार हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। रुक-रुक कर बारिश होने का दौर जारी रहेगा।
