Delhi Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं और हल्की बारिश से ठंड की वापसी

Delhi Weather Updates: 23 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एकदम बदलाव दिखाया। शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड फिर से लौट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही एक्टिव और इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में यह बदलाव आने की भविष्यवाणी की थी। इस वजह से दिल्ली, एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे इलाकों में बारिश, गरज-चमक और कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
तीन-चार दिनों तक रहेगा मौसम
यह मौसमी बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। तापमान में काफी गिरावट आएगी। आज यानी 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शनिवार को यह और नीचे गिरकर 16-18 डिग्री तक पहुंच सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे ठंडक और बढ़ेगी। पिछले कुछ दिनों से चल रही हल्की गर्मी के बाद अब वीकेंड और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर तेज ठंड महसूस होगी। सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है, लेकिन कोल्ड वेव अब कमजोर हो चुकी है।
बारिश से प्रदूषण में मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर के लिए इस बारिश का सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण में कमी होगा। तेज हवाएं और बारिश प्रदूषण के कणों को जमीन पर ला देंगी, जिससे AQI में सुधार की उम्मीद है। हाल के दिनों में AQI बहुत खराब स्तर पर था, लेकिन इस मौसमी बदलाव से हवा साफ होने की संभावना बढ़ गई है। IMD के अनुसार, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक रहेगी। बारिश लगातार नहीं, बल्कि रुक-रुककर होगी।
चलेंगी तेज हवाएं
पिछले दो दिनों से गर्म पूर्वी हवाएं चल रही थीं, जिससे सुबह-शाम भी मौसम गर्म महसूस हो रहा था। दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री तक पहुंच गया था, जो जनवरी में कई सालों का सबसे गर्म दिन था। लेकिन अब पछुआ हवाएं (वेस्टर्ली विंड्स) ठंडी हैं, इसलिए ठंडक फिर से बढ़ रही है। IMD ने येलो या ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बिजली कड़कने, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।
