Delhi NCR Visiting Places: दोस्तों के साथ बिताने हैं कुछ खास पल!, तो इन खास जगहों का करें रुख

Delhi Visiting Places
X

दिल्ली में घूमने की जगह

Delhi-NCR Visiting Places: अगर इस वीकेंड पर आप अपने दोस्तों के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जो बेहद फेमस और शांति भरे हैं।

Delhi-NCR Visiting Places: दिल्ली-एनसीआर एक भीड़भाड़ वाला इलाका बन चुका है, क्योकि यहां देश के कोने-कोने से लोग आकर बसे हैं। यहां हर जगह भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है। इस कारण दिल्ली में रहने वाला व्यक्ति हिल स्टेशनों की तरफ सुकून भरे कुछ पल बिताने जाता है। हालांकि दिल्ली में भी कुछ ऐसी जगह हैं, जो बेहद शांत और खूबसूरत हैं। दिल्ली में शांति और सुकून के दो पल बिताने के लिए अगर आप भी ऐसी जगह की तलाश कर रहे है, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है।

दिल्ली में अग्रसेन की बावली


दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच छिपी है, अग्रसेन की बावली। यह एक शांत और शहर की भीड़भाड़ से दूर जगह है। इस बावली की सुन्दरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह एक संरक्षित स्मारक और भारत के दर्शनीय स्थलों में शामिल है। इससे जुडी कुछ कहानी भी है, कहते है कि पुराने समय में सामुदायिक स्थान के तौर पर इसे बनाया गया था। उस समय महिलाएं यहां शांत वातावरण में आराम करने और भीषण गर्मी से बचने के लिए एकत्रित होती थी। आप भी यहां पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

दिल्ली का तुगलकाबाद किला


इस किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में गयासुद्दीन तुगलक ने 1321 में करवाया था। यह एक विशाल पत्थर से बनाया गया किला है। आज यह किला खंडहर बन चुका है। इस किले के बारे में बहुत कम लोग जानते है, इसलिए बंहद शांत जगह है। यहां पर लोग फोटोशूट करने और घूमने के लिए जाते हैं।

वसंत कुंज का संजय वन


संजय वन एक विशाल वन क्षेत्र और भीड़भाड़ से दूर इलाका है। ये दिल्ली के वसंत कुंज और महरौली के पास है। संजय वन के बीच में एक LG Rock नाम का Cafe है, जो दिल्ली का मशहूर कैफे है। इस कैफे में एक वॉटरफॉल मौजूद है, जिसके चारों तरफ हरियाली, फूलों के खूबसूरत पेड़ और चट्टानें हैं। इन चट्टानों और वॉटरफॉल के कारण यहां ऋषिकेश के पहाडों जैसा फील आता है।

दिल्ली की चंपा गली


दिल्ली के सैदुलाजाब में साकेत के पास एक साधारण चंपा गली है, जो दिल्ली की बेहतरीन जगहों में से एक है। लोग इस गली के बारें में कम जानतें हैं। यहां पर कई कैफे, आर्ट स्टूडियो, इंडी शॉप और बुक नुक्कड़ मौजूद है। यह गली दोपहर के समय में जाने के लिए अच्छी जगह है।

हेरिटेज होटल हवेली धरमपुरा


यह एक 19वीं सदी में बनाई गई आलीशान हवेली है। आज हवेली धरमपुरा एक हेरिटेज होटल बन चुका है। धीरे-धीरे ये हेरिटेज होटल हवेली धरमपुरा सुकून के कुछ पल बिताने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story