Jobs In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, गाजियाबाद में लगने जा रही 200 नई इंडस्ट्री

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों को जल्द ही रोजगार मिलने वाला है। गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में 200 नई इंडस्ट्रीज लगाने की योजना बनाई गई है।

Jobs In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम के इंडस्ट्रियल पॉकेट एरिया में 200 नई इंडस्ट्रीज लगाने की योजना बनाई गई है। इससे स्थानीय युवाओं समेत हजारों लोगों कोन नौकरियां मिलेंगी। साथ ही क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा।

मधुबन बापूधाम एरिया में सड़कों के निर्माण से लेकर जल आपूर्ति और सीवरेज जैसी सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। हालांकि यहां पर बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन उसका भी समाधान कर लिया गया है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) इस एरिया में 11KV का इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिसिटी फीडर लगाया जा रहा है, जिससे बिजली सप्लाई की जाएगी।

क्या है मधुबन बापूधाम योजना?

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम योजना के तहत इंडस्ट्रियल पॉकेट डेवलप किया गया है। इस इंडस्ट्रियल एरिया में अलग-अलग साइज के 200 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्लॉट हैं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसी इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी। GDA के अधिकारियों ने बताया कि इस पॉकेट में इलेक्ट्रिक फीडर लगाने का काम चल रहा है, जो पूरा होने पर बिजली विभाग को सौंप दिया जाएगा।

इसके बाद यहां पर बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी, जिससे बिजनेसमैन अपनी इंडस्ट्री यूनिट लगा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस 11KV के फीडर के अलावा इस एरिया में 33KV का सब स्टेशन बनाने की भी तैयारी की जा रही है। इसका काम 8 महीने में पूरा हो सकता है।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

अधिकारियों का कहना है कि इस इंडस्ट्रियल एरिया के डेवलप होने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इन इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए कुशल और अकुशल दोनों तरह के कर्मचारियों की जरूरत होगी, जिससे युवाओं समेत अन्य लोगों को भी फायदा होगा। मधुबन बापूधाम योजना में पार्क, सड़कें अस्पताल बनाने के लिए भी प्लॉट मौजूद हैं। साथ ही कमर्शियल ऑफिस और मल्टिप्लेक्स बनाने की भी तैयारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story