Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी आफत... ट्रैफिक से जूझ रहे लोग, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली में बारिश से सड़कों पर भरा पानी।
Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश वाहन चालकों के लिए आफत बन गई है। शुक्रवार सुबह से ही राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। इसके कारण शहर में कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे वाहन चालकों को कई मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ा। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी फ्लाईवे), मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ। इसके अलावा बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन इलाकों में जलभराव
राजधानी में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली के संगम विहार, गीता कॉलोनी, प्रीत विहार, पटपड़गंज समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, वेस्ट विनोद नगर में भारी बारिश की वजह से जलभराव में वाहन फंसे हुए दिखाई दिए।
VIDEO | Delhi: Several parts of the National Capital are facing waterlogging amid intermittent rain in the city and adjoining areas.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025
Visuals from Preet Vihar.
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5b42eQsptz
VIDEO | Delhi: Heavy rainfall leads to waterlogging on Sangam Vihar Neem Chowk Road.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SdMj2Byrht
VIDEO | Delhi: Vehicles stuck in waterlogging after heavy rains; visuals from West Vinod Nagar show submerged roads.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/D79DpL4spu
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का असर सिर्फ सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर नहीं, बल्कि हवाई यात्राओं पर हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मौसम खराब रहने वाला है। हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से फ्लाइट ऑपरेशन चल रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी गई कि फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।
स्थानीय लोग शेयर कर रहे वीडियो
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से स्थिति खराब हो गई है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं। इनमें से बहुत से लोग जलभराव के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
