Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, कई सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर बारिश।
Delhi Rain Updates: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात से जोरदार बारिश हुई, जो मंगलवार तड़के तक जारी रही। दिल्ली के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। हालांकि जहां एक तरफ बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जलभराव का भी सामना करना पड़ा। राजधानी के निचले इलाकों में सड़कों पर लबालब पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानी हुई।
जलभराव के चलते वाहन चालक ट्रैफिक जाम में फंस गए। वहीं मौसम विभाग की मानें, तो 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
इन जगहों पर हुआ जलभराव
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। दिल्ली के राव तुला राम मार्ग, मालकागंज, धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर जलभराव देखने को मिला।
#WATCH | Delhi | Waterlogging on the Rao Tularam Marg after heavy rains earlier today pic.twitter.com/7xdhUovwSY
— ANI (@ANI) August 12, 2025
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
वीडियो धौला कुआं-गुरुग्राम रोड से है। pic.twitter.com/cXwQ1mbjHD
इसके अलावा, मिंटो ब्रिज, मोती बाग फ्लाईओवर, विजय चौक, निजामुद्दीन फ्लाईओवर और रफी मार्ग समेत कई जगहों पर भारी बारिश से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
VIDEO | Delhi: The national capital witnesses early morning rainfall triggering waterlogging in parts of the city. Visuals from Malkaganj area. #DelhiRains #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cjwqJ5hweg
आगे कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 13 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद 14 अगस्त से लेकर 17 अगस्त कर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
