Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, दिन में ही हुआ अंधेरा, काले बादलों ने घेरा आसमान

Delhi Rain
X

दिल्ली में झमाझम बारिश।

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो चुकी है। तेज धूप के बाद काले बादल और फिर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इस बारिश के बाद तापमान गिरने और ठंड बढ़ने का अनुमान है।

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर के बाद काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया। दिनभर तेज धूप के बाद जब मौसम ने करवट बदली, तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। कुछ इलाकों में तो तेज आंधी के साथ ही हल्की फुहार ने मौसम सुहाना बना दिया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि कल से मौसम सामान्य हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज के लिए आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज दोपहर 3 बजे से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी। तेज हवा के साथ ही हल्की बूंदा-बांदी होनी शुरू हो गई है। वहीं शाम तक आंधी के साथ ही तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून जाने के बाद हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने लगेगी।

बता दें कि आज पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली का खेल चलता रहा। कभी तेज धूप, तो कभी बादलों के कारण छांव नजर आई। शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं कल भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हालांकि कल के बाद मौसम साफ रहेगा। 9 से 12 अक्तूबर तक राजधानी में मौसम साफ रहने की संभावना है। कहा जा रहा है कि करवा चौथ के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और हल्की ठंड पड़नी भी शुरू हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story