Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार...फिर भी घुट रहा 'दम', NCR में क्या हाल?

Delhi-NCR Pollution, Delhi Pollution
X

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब।

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में शुक्रवार को औसत एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। देखें एनसीआर के शहरों का हाल...

Delhi-NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले कई दिनों से लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया। इससे पहले 20 नवंबर की शाम 4 बजे एक्यूआई 391 दर्ज किया गया था। 21 नवंबर को वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद भी शहर में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही।

शुक्रवार को पिछले कई दिनों की तरह धुंध के साथ सुबह की शुरुआत हुई। दिल्ली के अक्षरधाम, इंडिया गेट, आईटीओ, आनंद विहार समेत कई इलाकों में धुंध की परत छाई रही। सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया।

कहां-कितना एक्यूआई?

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के वजीरपुर में एक्यूआई 442 दर्ज किया गया। इसके अलावा आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 412, बवाना में 431, बुराड़ी में 404, डीटीयू में 417, आया नगर में 343, द्वारका में 369, नजफगढ़ में 353, आईटीओ में 381, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका 434, पंजाबी बाग में 381, रोहिणी 423, आरकेपुरम 402 दर्ज किया गया।

इसके अलावा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक्यूआई 307 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग में 379, नॉर्थ डीयू कैंपस में 340, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 370 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के मुताबिक, 0-50 एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया।

नोएडा-गाजियाबाद में क्या हाल?

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गाजियाबाद में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 413 दर्ज किया गया है। इसके अलावा लोनी में एक्यूआई 470, संजय नगर में 443 और वसुंधरा में 398 दर्ज किया। वहीं, नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 438, सेक्टर-62 में 334, सेक्टर-1 में 399 दर्ज किया गया।

गुरुग्राम-फरीदाबाद में कितना एक्यूआई?

गुरुग्राम के एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी में 321 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा सेक्टर-51 इलाके में 354, टेरी ग्राम में 228 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद के सेक्टर-30 में एक्यूआई 214, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 296 दर्ज किया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story