Delhi-Haryana Mausam: दिल्ली-NCR में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, कब आएगा बारिश-तूफान; हरियाणा में भी अलर्ट

Delhi-Haryana Weather
X
दिल्ली और हरियाणा का मौसम।
Delhi-Haryana Mausam: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, हरियाणा में अगले 3 दिनों के लिए कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जानें इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम...

Delhi-Haryana Mausam: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। IMD ने आज दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसका असर दिल्ली से सटे शहरों में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने गाजियाबाद में भी आज तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि नोएडा में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में आगे कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से पूरे हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 27 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मंगलवार यानी 27 मई को राजधानी का तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

वहीं, 28 मई को भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। हालांकि तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है। इसके अलावा 29 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का साथ बिजली गिरने की संभावना है। एनसीआर के इलाकों की बात करें, तो 29 मई को गाजियाबाद में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

30 मई को दिल्ली में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मई को फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। इसके चलते 30 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। इसके बाद 31 मई को बादलों की गरज के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में 29 और 30 मई को तेज हवाओं के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके अलावा नोएडा में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा में मौसम को लेकर IMD की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26, 27 और 28 मई को चंडीगढ़ समेत 4 जिलों में आंधी और बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर शामिल हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश से हरियाणा के लोगों तापमान से काफी राहत मिली है।

29-30 मई को हरियाणा के 13 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं, 29 और 30 मई को चंडीगढ़ के अलावा प्रदेश के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को इन जिलों में धूल भरी आंधी के साथ तूफान आने की संभावना है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story