Green Firecrackers: दिल्ली में कब-कहां मिलेंगे ग्रीन पटाखे? प्रशासन ने की ये तैयारियां

दिल्ली में ग्रीन पटाखों की बिक्री को लेकर सरकार की तैयारी।
Green Firecrackers Sale: सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी है। ऐसे में सरकार और प्रशासन ने नियमों को लागू करने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी, रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिनों के अंदर ग्रीन पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन भी शुरू कर हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, ग्रीन पटाखों की पहचान स्पेशल क्यूआर कोड से की जाएगी।
अगर कोई ज्यादा पॉल्यूशन फैलाने वाले पटाखों का इस्तेमाल करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए गश्ती दल पटाखों के रैंडम सैंपल लेकर जांच भी करेगा। राजधानी में ग्रीन पटाखे की बिक्री को लेकर बुधवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली पुलिस, नगर निगम और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की। इसके अलावा पटाखा विक्रेताओं के साथ भी मीटिंग की।
सिर्फ क्यूआर कोड वाले पटाखे बिकेंगे
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने बताया कि सिर्फ नीरी और पेसो द्वारा प्रमाणित ग्रीन पटाखों ही दिल्ली में बेचे जाएंगे। इन पर स्पेशल क्यूआर कोड लगा रहेगा, जिससे इनकी पहचान होगी। सिरसा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को 2 दिन के अंदर पटाखा बिक्री लाइसेंस के मामलों को 2 दिन के अंदर निपटाने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने बताया कि ग्रीन पटाखा विक्रेताओं से कहा गया है कि वे नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करें।
कहां मिलेंगे ग्रीन पटाखे?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री सिरसा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पारंपरिक तरीके के दिवाली मनाने वाले लोगों के लिए राहत लेकर आया है। सिरसा ने बताया कि ग्रीन पटाखा बेचने के लिए विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। इन पटाखों की बिक्री की जगह जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
कब तक बिकेंगे ग्रीन पटाखे?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सिर्फ 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखों की बिक्री हो सकेगी। इन दिनों पर सुबह 7 से 8 बजे और रात 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे। पर्यावरण मंत्री के अनुसार, दिवाली के बाद विक्रेताओं को 2 दिन का समय दिया जाएगा, जिससे बचा हुआ माल (स्टॉक) लौटाया जा सके।
दोगुनी होगी ग्रीन पटाखों की कीमत
दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। ये पटाखे नॉर्मल पटाखों से 30-40 फीसदी कम प्रदूषण फैलाते हैं। हालांकि इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है। नॉर्मल पटाखों के मुकाबले ग्रीन पटाखों की कीमत लगभग दोगुनी होती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
