Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से हिली धरती, हरियाणा के कई जिलों में महसूस हुए झटके
दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके।
Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। करीब 10 सेकंड तक भूकंप से धरती हिलती रही। गुरुवार सुबह 9:04 बजे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागने लगे। इसका भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किमी की गहराई में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। बता दें कि दिल्ली में अक्सर दूर-दराज के देशों में भूकंप आने से झटके महसूस होते हैं, लेकिन गुरुवार को आए भूकंप का केंद्र हरियाणा था।
खुले स्थानों पर भागे लोग
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घर और ऑफिस से निकलकर बाहर खुले स्थानों पर चले गए। फिलहाल इससे कहीं पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हरियाणा के झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार और भिवानी समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल फैल गया। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता 5 से कम की थी, जिससे आमतौर पर नुकसान की संभावना नहीं होती है। हालांकि हमें सावधान रहने की जरूरत है।
EQ of M: 4.4, On: 10/07/2025 09:04:50 IST, Lat: 28.63 N, Long: 76.68 E, Depth: 10 Km, Location: Jhajjar, Haryana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 10, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/uDNjvD8rWT
भूकंप आने के समय क्या करें?
भूकंप के खतरों के लिहाज से राजधानी दिल्ली संवेदनशील जोन-IV में आता है। अगर आप कभी भूकंप के झटके महसूस करें, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जिससे आप खुद को सुरक्षित कर सकें।
- भूकंप के झटके महसूस होने पर डरें नहीं और अपने आप को शांत रखें।
- अगर आप घर के अंदर हैं, तो अपने आपको मजबूत फर्नीचर जैसे टेबल या डेस्क के नीचे छिपकर खुद को कवर करें।
- अगर घर से बाहर हैं, तो बिजली के खंभे, पेड़ और बिल्डिंग से दूर रहें खुले स्थान पर रहें।
- अगर घर के अंदर हैं, तो खिड़की, शीशे, दीवार और पंखे से दूरी बनाए रखें। ये चीजें टूट या गिर सकती हैं।
- वहीं, अगर आप वाहन चला रहे हैं, तो उस धीरे से रोककर अंदर ही बैठे रहें। साथ ही ध्यान रखें कि आप किसी बड़ी इमारत, पुल, ओवरपास या पेड़ों के नीचे न हों।
- भूकंप के झटके के दौरान सीढ़ियों और लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
इस दौरान दौड़ भाग न करें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। आपातकालीन स्थिति के दौरान सरकारी सूचना पर भरोसा करें।
