UER-2 Opening: दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे कनेक्ट होंगे NCR के शहर, अगले हफ्ते शुरू होगा ये रोड

अर्बन एक्सटेंशन रोड का जल्द होगा उद्घाटन।
Delhi-NCR Connectivity: दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एनसीआर के कई जिले सीधे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्ट होने वाले हैं, जिससे वाहन चालकों को सफर काफी आसान हो जाएगा। अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) का उद्घाटन करेंगे। इन सड़कों के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट और एनसीआर के शहरों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। एनसीआर के शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
वर्तमान में नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए लगभग 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 के चालू होने से यह सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अगस्त को द्वारका के पास आयोजित एक भव्य समारोह में पीएम मोदी इन दोनों एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली को मिलेगा तीसरा रिंग रोड
दिल्लीवासियों को अगले हफ्ते यूईआर रोड के रूप में तीसरा रिंग मिलने जा रहा है। इसके चालू होने से दिल्ली के कई मुख्य इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही आसपास के शहरों से भी बेहतर संपर्क होगा। नए यूईआर-2 के खुलने से सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी फायदा होगा। एनसीआर के शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में करीब 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन यूईआर-2 के चालू होने के बाद यह दूरी मिनटों में पूरी की जा सकेगी। इससे दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक का कम दबाव होगा।
8000 करोड़ से बन रहा यूईआर-2
दिल्ली को एनसीआर के शहरों को कनेक्ट करने वाले यूईआर-2 में 4 से 6 लेन होंगी, जिसका निर्माण 8,000 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। अगले कुछ ही दिनों में इस रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह रोड दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर अलीपुर से शुरू होगा, जो मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगा।
इसके आगे यह रोड महिपालपुर और दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ता है। इस रोड के शुरू होने से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। अभी के समय में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली के कई इलाकों से होकर जाना पड़ता है।
बहादुरगढ़ से कनेक्ट किया गया
यूईआर-2 को हरियाणा के बहादुरगढ़ से भी कनेक्ट किया गया है। इसके लिए दिचाऊं कलां में 8 किलोमीटर लंबी सड़क अलग से बनाई गई है, जिससे बहादुरगढ़ को एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी मिल सके। इसके अलावा दिल्ली-रोहतक हाईवे को मुंडका में यूईआर-2 से जोड़ा गया है, जबकि सोनीपत हाईवे को बवाना में यूईआर-2 से कनेक्ट किया गया है।
वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे आगे चलकर गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ा हुआ है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट है। इन सभी मार्गों को जुड़ने से एक बेहतर और मजबूत नेटवर्क तैयार होता है, जिससे दिल्ली और एनसीआर के शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी।
