रेलवे का बड़ा फैसला: दिल्ली के इन 5 स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, 28 अक्टूबर तक बंद

Sale of platform tickets stopped at 5 railway stations in Delhi
X

दिल्ली के 5 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद।

Delhi-NCR Railway Station: फेस्टिव सीजन को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के 5 बड़े रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

Delhi-NCR Railway Station: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 28 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर के 5 बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे ने इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इस स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन और महिला यात्रियों को छोड़ने आए लोग इंक्वायरी ऑफिस से जाकर प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं। नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इन स्टेशनों पर टिकट काउंटर के साथ ही मोबाइल एप और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा।

इन 3 स्टेशनों पर पार्सल ऑफिस भी बंद

नॉर्दर्न रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने और मैनेज करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसके अलावा 10 दिनों के लिए 26 अक्टूबर तक दिल्ली के 3 बड़े स्टेशनों पर प्रशाल ऑफिस बंद रहेंगे। इनमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

इस वजह से लिया गया फैसला

नॉर्दन रेलवे ने एक बयान में कहा कि आगामी दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के कारण भारी भीड़ को देखते हुए, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए उनके साथ आए लोग भी प्लेटफॉर्म टिकट लेकर पहुंच जाते हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ जाती है। त्योहारों के समय प्लेटफार्म पर भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस साल दिवाली और छठ की वजह से स्टेशनों पर यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ होने वाली है। अनुमान है कि इस बार 15 फीसदी ज्यादा भीड़भाड़ हो सकती है। ऐसे में यह फैसला किया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story