Pakistani Spy: दिल्ली नौसेना भवन का क्लर्क निकला पाकिस्तानी जासूस, खुफिया विंग ने किया गिरफ्तार

Pakistani Spy Vishal Yadav Arrested
X

पाकिस्तानी जासूस विशाल यादव गिरफ्तार।

Pakistani Spy Arrested: दिल्ली के नौसेना भवन से पाकिस्तान जासूस विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वो पाकिस्तान की एक महिला हैंडलर को खुफिया जानकारी मुहैया करता था।

Pakistani Spy Arrested: दिल्ली के नौसेना भवन से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक नौसेना भवन में अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर काम करता था। आरोप है कि आरोपी विशाल यादव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करता था। राजस्थान पुलिस की खुफिया विंग (राजस्थान CID इंटेलिजेंस) ने उसे गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आरोपी विशाल यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुनसिका का रहने वाला है। बुधवार 25 जून को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत उसे दबोचा गया। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था आरोपी विशाल

इस बारे में जानकारी देते हुए महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सुरक्षा विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान, पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों की तरफ से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान पता चला कि नौसेना भवन दिल्ली में डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में काम करने वाला विशाल यादव सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार संपर्क कर रहा था। महिला ने अपना फेक नाम प्रिया शर्मा बताया था। महिला विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसाती थी।

ऑनलाइन गेम खेलना का था आदी

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पता चला कि विशाल ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। उसने अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए देश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। वो महिला एजेंट को सूचनाएं देता था और बदले में अपने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग अकाउंट में यूएसडीटी और सीधे अपने बैंक खाते में धनराशि मंगाता था।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी शेयर की थीं खुफिया एजेंसी

आरोपी के फोन का फॉरेंसिक विश्लेषण करने पर पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान भी उसने गुप्त जानकारियां महिला पाक हैंडलर को दी थीं। जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र में विशाल से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। अलग-अलग खुफिया एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही एजेंसियां ये पता लगाने का भी प्रयास कर रही हैं कि आरोपी ने कौन-कौन सी और कितनी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की महिला हैंडलर को दी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story