Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर में फिर से लौटी रौनक, पहले दिन पहुंचे 8000 विजिटर्स

National Zoological Park
X

दिल्ली चिड़ियाघर विजिटर्स के लिए फिर से खुला।

National Zoological Park: दिल्ली चिड़ियाघर 2 महीनों से ज्यादा बंद रहने के बाद फिर से विजिटर्स के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को पहले ही दिन 8 हजार से ज्यादा लोग चिड़ियाघर पहुंचे।

National Zoological Park: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान एक बार फिर दर्शकों के लिए खुल गया है। 70 दिनों बाद शनिवार को दिल्ली चिड़ियाघर को जनता के लिए खोल दिया गया। पहले ही दिन चिड़ियाघर में विजिटर्स की भारी भीड़ उमड़ आई। पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय के अनुसार, पहले ही दिन 8,065 विजिटर्स चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंचे। इसमें 12 अलग-अलग स्कूलों के 954 बच्चे भी शामिल रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने विजिटर्स की सुविधा के लिए एक नई 'इंस्टा टिकट बुकिंग सेवा' सेवा लॉन्च की है। यह सर्विस चिड़ियाघर की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध नियमित ऑनलाइन बुकिंग विकल्प के अलावा एक एडिशनल सुविधा है।

ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट

दिल्ली चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने कहा कि उनके लिए जानवरों की सेहत और विजिटर्स की सुरक्षा सबसे जरूरी है। सभी बायोसेफ्टी उपाय पूरे कर लिए गए हैं। अब नेशनल जू पूरी तरह से सुरक्षित है। इस नई शुरुआत के साथ नई सर्विस लॉन्च की गई है। इससे लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म हो जाएगा। जू प्रशासन ने बताया कि नई सर्विस के तहत विजिटर्स को एंट्री गेट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

इससे कुछ ही सेकंड में आप टिकट बुक कर पाएंगे, जिसका भुगतान फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, भीम जैसे किसी भी यूपीआई ऐप से किया जा सकता है। इसके अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। इससे चिड़ियाघर में आने वाले लोग आसानी से और जल्दी टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे उनका टाइम बचेगा।

चिड़ियाघर खुलने का समय

  • खुलने का समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
  • टिकट बुकिंग और प्रवेश: शाम 4:30 बजे तक
  • अंतिम निकास समय: शाम 5:30 बजे

क्यों बंद हुआ था चिड़ियाघर?

बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर को 30 अगस्त, 2025 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। चिड़ियाघर के वॉटर बर्ड एवीयरी में एक पक्षी में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने बिना कोई लापरवाही किए गए बगैर पूरे चिड़ियाघर कैंपस को बंद कर दिया। पिछले दो महीनों में मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत हर 15 दिन पर चार बार सैंपलिंग और टेस्टिंग की गई। ये सभी सैंपल निगेटिव पाए गए, जिसके बाद चिड़ियाघर को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story