Narela Murder: दिल्ली में 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली नरेला मर्डर केस में आरोपी चालक गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Narela Murder Case: दिल्ली के नरेला में 5 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Narela Murder Case: दिल्ली के नरेला में 5 वर्षीय बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े भी बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदला लेने की मंशा से आरोपी ड्राइवर ने बच्चे की हत्या कर दी थी।

आरोपी ड्राइवर का नाम नीटू बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नीटू मृतक बच्चे के पिता (ट्रांसपोर्टर) के यहां वाहन चालक के तौर पर काम करता था। 21 अक्टूबर यानी मंगलवार को दोपहर के वक्त बच्चा नरेला स्थित अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था।

मृतक के परिजनों ने उसी दिन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान बच्चे को नीटू के किराए के कमरे में खून से लथपथ हालत में पाया था। बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या ईंटों और चाकू से हमला करके की गई है।

बच्चे की हत्या क्यों की गई?

पुलिस का कहना है कि आरोपी नीटू का अन्य चालक वसीम के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े को लेकर नीटू के बॉस (बच्चे के पिता) ने आरोपी को डांटा था और थप्पड़ भी मारा था। इसी की रंजिश में नीटू ने बच्चे को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया। इसके बाद वह बच्चे को अपने कमरे में ले गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि नरेला पुलिस थाने में हत्या और अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story