Delhi: बिना पैसे दिए छीना ऑर्डर, गाली दी... दिल्ली में फूड डिलीवरी ब्वॉय से बदतमीजी

Delhi Narela Delivery Boy Assault Case
X

दिल्ली में फूड डिलीवरी ब्वॉय से बदतमीजी का मामला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Narela Delivery Boy Assault: दिल्ली के नरेला में फूड डिलीवरी ब्वॉय को परेशान करने के मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था और उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। जानें पूरा मामला...

Delhi Narela Delivery Boy Assault: दिल्ली में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय से बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि नरेला इलाके में नशे की हालत में 2 लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर करके खाना मंगाया था। जब डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और बिना पैसे दिए ऑर्डर छीन लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।

दरअसल, यह घटना 29 सितंबर की है, जब नरेला पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले डिलीवरी ब्वॉय अर्जुन ने बताया कि दो लोगों ने खाने का ऑर्डर दिया। जब वह खाना देने के लिए घर पहुंचा, तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और जबरदस्ती ऑर्डर छीन लिया। डिलीवरी ब्वॉय ने आरोप लगाया कि वे दोनों शख्स नशे की हालत में थे और उसे गाली भी दी।

आरोपी ने किया ये दावा

वहीं, आरोपी ऋषि कुमार ने दावा किया कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। कुमार का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन ऐप से 2 ऑर्डर किए थे। इनमें से एक ऑर्डर उन्होंने कैंसिल कर दिया था, जबकि दूसरे ऑर्डर का पेमेंट ऑनलाइन कर दिया था। ऋषि ने पुलिस पर घसीटकर अस्पताल ले जाने और धमकी देने का आरोप भी लगाया।

इस मामले में पुलिस की ओर से बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ भी बदतमीजी की और थाने जाने से मना कर दिया। घर के अंदर बैठे दो लोग शराब पी रहे थे। ऐसे में पुलिस उन्हें जबरदस्ती पुलिस स्टेशन लेकर गई, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर डीसीपी आउटर नॉर्थ हरेश्वर स्वामी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 29 सितंबर की है। रात लगभग 9:55 बजे डिलीवरी बॉय से एक पीसीआर कॉल मिली। उसने बताया कि ग्राहक ने फूड डिलीवरी ली थी, लेकिन भुगतान करने से इनकार कर रहा था। इसके अलावा उसके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहा था। शिकायत मिलने पर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस के साथ ही गलत व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में मौजूद दोनों लोग नशे में थे। उन्हें जबरदस्ती पुलिस स्टेशन ले जाया गया, लेकिन आरोपी काफी ज्यादा नशे में था। ऐसे में उन्हें पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी एमएलसी की गई। डीसीपी ने बताया कि डिलीवरी बॉय ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, क्योंकि उसे दूसरी डिलीवरी के लिए जाना था। ऐसे में दोनों आरोपियों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया।

आरोपी ने गलत बताया नाम

आउटर नॉर्थ के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि आरोपी ने अस्पताल में एमएलसी में अपना नाम गलत बताया। आरोपी सरकारी शिक्षक है और उसका नाम ऋषि कुमार है, लेकिन एमएलसी में उसने अपना नाम राज कुमार बताया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story