Delhi Crime: बदले की भेंट चढ़ा मासूम...चालक ने की मालिक के 5 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या, क्या वजह?

दिल्ली के नरेला में 5 साल के बच्चे की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नरेला थाना क्षेत्र के सन्नोठ गांव में एक ट्रांसपोर्टर के 5 साल के बेटे की उसके चालक ने ही हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्चे की पहचान तेजस के रूप में हुई है। आरोपी ड्राइवर नीटू वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। वह मृतक बच्चे के पिता के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में काम करता था।
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने बहुत बेरहमी से बच्चे की हत्या की है। उसने पहले चाकू से बच्चे के गले को रेता और फिर ईंट से उसके सिर को कुचल दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्चे के पेट में कई चाकू मारे हैं। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
बदला लेने के लिए की हत्या
पुलिस जांच में हत्या की वजह सामने आई है। जांच में पता चला कि सोमवार को आरोपी नीटू और एक अन्य ड्राइवर वसीम के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था। यह बात मालिक तक पहुंची, तो उन्होंने बीच बचाव करते हुए नीटू को 2–4 थप्पड़ मार दिए। इसी का बदला लेने के लिए नीटू ने अगले दिन इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
खेलते समय बच्चे को किया किडनैप
आउटर नॉर्थ जिला के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:30 बजे नरेला थाना में बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। पीड़ित ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा तेजस घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद ही वह अचानक से गायब हो गया।
पुलिस ने शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे को उसके चालक नीटू के साथ जाते हुए देखा गया था। इस पर पुलिस की टीम तुरंत नीटू के घर पहुंची। पुलिस ने पाया कि कमरे में तेजस का लहूलुहान शव पड़ा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नीटू ने ईंट और चाकू से बच्चे की हत्या की है।
आरोपी की तलाश जारी
इस दरिंदगी की घटना से पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी ही। इसके लिए संभावित जगहों कर छापेमारी की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
