Electric Buses: दिल्ली में 27 जून को होगा नरेला बस डिपो का उद्घाटन, 150 इलेक्ट्रिक बसें DTC में होंगी शामिल

Narela bus depot in Delhi will be inaugurated on 27th
X

दिल्ली में नरेला बस डिपो का 27 को होगा उद्घाटन। 

Narela Bus Depot: दिल्ली में 27 जून को नरेला बस डिपो का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को भी DTC के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

Narela Bus Depot: राजधानी दिल्ली में सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने 27 जून को नरेला बस डिपो के साथ ही उससे जुड़े चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक DEVI (Delhi Electric Vehicle Interconnected) बसों का शामिल किया जाएगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में मंत्री पंकज सिंह ने विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी दी।

5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का लक्ष्य

बीते शुक्रवार को दिल्ली सेक्रेट्रिएट में परिवहन मंत्री पंकज सिंह के साथ बैठक के बाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने 150 नई DEVI इलेक्ट्रिक बसें DTC के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। वहीं, मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इस साल यानी 2025 के अंत तक DTC के बेड़े में 5,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का लक्ष्य है। दिल्ली के नरेला में बस डिपो का उद्घाटन होने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का विस्तार होगा। एक अधिकारी ने बताया कि इस डिपो से नॉर्थ दिल्ली के बाहरी हिस्सों में ट्रांसपोर्ट के लिए बेहतर सेवाएं मिलेंगी। साथ ही यह डिपो इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के लिए एक महत्वपूर्ण चार्जिंग और मेंटेनेंस सेंटर के रूप में भी काम करेगा।

सफर के साथ पैसे की भी बचत
मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली की सड़कों पर सेवाएं दे रही DEVI इलेक्ट्रिक बसों को जनता का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में यह बसें चल रहीं हैं, वहां पर लोगों को ऑटो और प्राइवेट कैब में धक्के नहीं खाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा किराया कम होने से पैसे की भी बचत हो रही है। मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि फिलहाल डीटीसी ने 109 रूट को वेरीफाई कर लिया है। रूट रेशनलाइजेशन को लेकर DTC आईआईटी के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसका मकसद है कि DTC के बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ कनेक्टिविटी में सुधार किया जाए और सफर को ज्यादा आरामदायक बनाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story