Delhi Crime: दिल्ली के नंद नगरी में युवक की हत्या से हड़कंप, पार्क में मिली लाश

Delhi Crime News
X

दिल्ली के नंद नगरी में युवक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Crime News: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। उसके शरीर पर गोली के निशान पाए गए। मृतक की पहचान 25 साल के सनी के तौर पर की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को शक है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6:57 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो देखा कि इलाके के बी-1 पार्क में एक युवक खून से लथपथ में पड़ा हुआ है। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान भी मिले।

पार्क में मिली युवक की लाश

पुलिस के अनुसार, पार्क में युवक को खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां से सबूत इकट्ठा किए गए। वहां पर कारतूस का खोल और अन्य साक्ष्य पाए गए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में किसी तरह के लूटपाट के संकेत नहीं पाए गए हैं।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम के समय कुछ अज्ञात युवकों को बहस करते देखा गया था, जिसके बाद गोली चलने की भी आवाज आई थी। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि युवक की हत्या के कारण का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस घटनास्थाल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक नंद नगरी इलाके में रहता था। उसके परिजनों ने बताया कि सनी शनिवार शाम को टहलने के लिए निकला था। वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। इसके परिजनों की घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story