Delhi Murder: दिल्ली में 2 हजार रुपए के लिए हत्या, उधारी के पैसे मांगने पर ली जान

मुंबई में कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने किया सुसाइड; कंपनी पर गंभीर आरोप
X

मुंबई में कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने किया सुसाइड; कंपनी पर गंभीर आरोप 

Delhi Murder: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में अपने उधारी के 2000 रुपए मांगने एक युवक को भारी पड़ गया। उधार लेने वाले आदिल ने फरदीन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Delhi Murder: दिल्ली में 2 हजार रुपयों के लिए एक युवक की जान ले ली गई। 23 साल के फरदीन को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, फरदीन ने आदिल नाम के एक युवक को पैसे उधार दिए थे। जब उसने आदिल से पैसे वापस मांगे, तो वो भड़क गया और उसने फरदीन को चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।

बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था फरदीन

घटना जाफराबाद पुलिस थाना इलाके की है। यहां 23 साल का फरदीन पुत्र मोहम्मद जफर, गली नंबर 20 जाफराबाद, मदीना मस्जिद के पास रहने वाला था। वो बीती देर रात बारिश से बचने के लिए अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर 10 में खड़ा था। इसी दौरान उसे आदिल दिखा, जिसने उससे 2000 रुपए उधार लिए थे।

आदिल के पिता और भाई ने उकसाया

जब दोनों दोस्त आदिल से पैसे वापस करने के बारे में पूछने लगे, तो आदिल नाराज हो गया। दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हुई और भागने से पहले आदिल ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान आदिल का भाई कामिल और पिता शकील भी मौजूद थे। जानकारी में सामने आया कि कथित तौर पर इन लोगों ने आदिल को उकसाया था कि वो फरदीन को चाकू मार दे।

जांच में जुटी पुलिस

चाकू लगने के बाद आनन-फानन में फरदीन को घायल हालत में जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में पुलिस टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस, क्राइम और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई की। मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story