Delhi Murder: 'उसने मुझे 4 महीने पहले...,' कैफे में घुसकर युवक की हत्या को लेकर आरोपी का कबूलनामा

दिल्ली में गोली मारकर युवक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के वेलकम इलाके से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 24 साल के फैजान उर्फ फज्जी के तौर पर हुई है। पूरा मामला मौजपुर में 'मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे' का बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि बाइक सवार बदमाश अचानक बीती रात करीब साढ़े 11 बजे कैफे में घुस आए, जिसके बाद उन्होंने फैजान पर 7 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। फैजान खून से लथपथ अवस्था में मौके पर ही गिर गया, जिसके बाद उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फैजान के भाई ने क्या बताया ?
पुलिस को जब मामले के बारे मे पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मृतक फैजान के भाई सलमान का कहना है कि 'मेरे भाई को 3 गोलियां लगी थीं, लेकिन पुलिस ने कहा कि दो मैगज़ीन राउंड फायर किए गए थे। एक गोली उसके सिर में लगी और आर-पार हो गई। दो गोलियां उसकी छाती में लगीं। उसे शायद चाकू भी मारा गया था। उसके हाथों पर कट के निशान थे, इसलिए उसने ज़रूर बहुत संघर्ष किया होगा।'
#WATCH | Delhi | On his brother, 24-year-old Faizan @ Fazzi, shot dead in the Maujpur area, Salman says, "My brother was shot three times, but the police said that two magazine rounds were fired. One bullet hit him in the head and went right through. Two bullets hit him in the… https://t.co/BM2lePj8S2 pic.twitter.com/32ooFQqPwh
— ANI (@ANI) January 23, 2026
सलमान ने बताया कि उसका भाई बहुत सीधा-सादा इंसान था। फैजान ने आरोपियों को 30,000 रुपये का लोन दिया था। लेकिन आरोपी पैसा नहीं लौटा रहे थे, जिसकी वजह से लंबे वक्त से फैजान का आरोपियों से झगड़ा चल रहा था। सलमान का आरोप है कि आरोपी बाप-बेटे झगड़ा करने के लिए घर भी आए थे, जिसकी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सलमान ने आगे कहा कि,' हम बस इंसाफ़ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार किया जाए, और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।'
#Delhi #WATCH मौजपुर के कैफे में कल देर रात फैजान (24) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के बाद हत्या करने वाले ने अपने विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। परिजनों का आरोप कई महीने पहले मारे थप्पड़… pic.twitter.com/jU58XA7kAa
— Kunal Kashyap (@kunalkashyap_st) January 24, 2026
आरोपी ने जारी किया वीडियो
मामले को लेकर आरोपी ने एक वीडियो जारी करके कहा कि,' मैंने फैजान को खुद से मारा है, मुझे किसी ने उसके कैफे पर आने की सूचना दी थी, उसके हिसाब से मैंने उसे मारा, इसमें मेरे पापा, घरवालों या मेरे किसी यार दोस्त का कोई रोल नहीं है। उसे मैने किसी कहने पर नहीं मारा, मेरी उससे पुरानी रंजिश थी, इसके चक्कर में मारा है। आरोपी ने कहा कि उसने मुझे 4 महीने पहले थप्पड़ मारा था इसलिए मैंने उसकी जान ली। पैसों का कोई चक्कर नहीं था, उसका भाई झूठ बोल रहा है। आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद लगातार उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
