Delhi Murder: दिल्ली में मामूली विवाद पर शख्स की हत्या, पुलिस ने 6 घंटे में आरोपियों को पकड़ा

Delhi Man murdered over minor dispute
X

दिल्ली में मामूली विवाद पर शख्स की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को 6 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। जानें पूरा मामला...

Delhi Murder Case: दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के स्वरूप नगर में शुक्रवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। हत्या की वजह दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी बताई जा रही है। दोस्तों की बीच की कहासुनी इतनी खतरनाक साबित हुई कि उनके बीच एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना में एक युवक को चाकू लग गया, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में की गई है। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के 3 आरोपियों को सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, शुक्रवार को स्वरूप नगर के एंट्री गेट के पास देवेंद्र की अपने दोस्तों से कहासुनी हो गई। इनमें पवन, विकास, अविनाश और रोहित शामिल हैं। यह कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल जाती है, जो कि हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान पवन ने चाकू निकालकर देवेंद्र पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देवेंद्र बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

शुक्रवार रात लगभग 12 बजे पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर छापेमारी की गई। पुलिस ने बताया कि सिर्फ 6 घंटों के अंदर ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

चौथे आरोपी की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों में से रोहित, खड्डा कॉलोनी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, वह काफी गुस्सैल स्वभाव का है। वहीं, दूसरा आरोपी रोहित स्वरूप विहार में मजदूरी करता है। इसके अलावा तीसरा आरोपी पवन भलस्वा डेयरी का रहने वाला है। वह भी मजदूरी ही करती है। वहीं, चौथे अपराधी की पुलिस को तलाश है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

आउटर नॉर्थ के डीसीपी हरेश्वर स्वामी के अनुसार, यह मामला हत्या का था, इसलिए पुलिस टीम पूरी रात काम करती रही। इसके परिणामस्वरूप मात्र 6 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story