Delhi Murder: दिल्ली में प्रॉपर्टी के लिए खौफनाक वारदात, मामा ने भांजे की चाकू से की हत्या

Sheelampur murder case
X

दिल्ली के सीलमपुर में 15 साल के नाबालिग की हत्या। 

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपने भांजे की ही हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में 28 साल के युवक की उसके मामा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने बुधवार देर रात वारदात को अंजाम दिया। मामले के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात की वजह प्रॉपर्टी विवाद है। मृतक की पहचान 28 साल के आकाश गिरि के तौर पर हुई है। आरोपी का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आकाश अपने पिता हरि गिरि के साथ गुरुनानक देव कॉलोनी में रहता था। आकाश के मामा की अभी शादी नहीं हुई है और वह अपनी मां के साथ गुरुनानक देव कॉलोनी में ही रहता है।

प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप
जितेंद्र और आकाश गिरि ड्राई क्लीनिंग का काम करते थे। जितेंद्र ने अपने बहनोई और भांजों पर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ने जन्माष्टमी के दिन आकाश और उसके पिता हरि को मकान खाली नहीं करने पर धमकी दी थी, जिसके बाद परिवार ने 1 हफ्ते पहले मकान को खाली कर दिया था और उसी कॉलोनी में रहने लगे थे।

मृतक के पिता पर किया हमला
पुलिस पूछताछ में मृतक के बड़े भाई अभिलाष ने बताया कि उसके पिता हरि रविवार देर रात को ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में जितेंद्र ने हरि की जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। इस बारे में जब अभिलाष और आकाश को पता लगा, तो वह इस बारे में बात करने अपने मामा के घर गए। उस समय उनका मामा हाथ में चाकू लेकर गली में घूम रहा था। जब दोनों भाइयों ने आरोपी से हमले का कारण पूछा, तो उसने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

जब दोनों भाइयों ने आरोपी से हमले का कारण पूछा तो उसने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अभिलाष ने उसे BJRM अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story