Delhi Murder: दिल्ली के शास्त्री पार्क में मस्जिद के पास 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Delhi Murder Case: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां 32 साल के युवक की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक परिजन उसे अस्पताल ले जा चुके थे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 32 साल के समीर उर्फ मुस्ताकिम उर्फ कामू पहलवान के तौर पर हुई है। पुलिस को देर रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क इलाके में बुलंद मस्जिद के पास एक युवक को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन मृतक के परिजन उसे अस्पताल से जा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक को कितनी गोलियां लगीं हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूतों को इकट्ठा किया। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस आसपास के इलाकों, संभावित ठिकानों और तकनीकी सर्विलांस की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही हैं। इसके साथ ही मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
