Delhi Murder: दिल्ली के करावल नगर में 30 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के करावल नगर में 30 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बीते दिन यानी शुक्रवार शाम को आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि मामले की जांच जारी है।
यह मामला करावल नगर के कमल विहार में नानक डेरी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 30 साल के रोहित यादव के तौर पर हुई है। रोहित यादव मूल रूप से भोपुरा गाजियाबाद का रहने वाला था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित किसी काम से करावल नगर आया हुआ था। उसी दौरान करीब 3 हमलावरों ने रोहित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में घायल होकर रोहित मौके पर गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया।
प्रॉपर्टी विवाद के चलते फायरिंग
फायरिंग के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बारे में पता लगने पर सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
