Delhi Murder: दिल्ली के मंगोलपुरी में 25 साल के युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या।
Delhi Murder Case: दिल्ली के मंगोलपुरी से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर 25 साल के लड़के की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 25 साल के आकाश उर्फ अक्कू के तौर पर हुई है। आकाश मंगोलपुरी के N ब्लॉक में रहता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते दिन 21 जनवरी बुधवार की शाम को 4-5 लड़कों ने सरेआम आकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। वारदात के बाद आकाश को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मृतक ने अपनी जान बचाने के लिए घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उस चाकू से कई बार वार किए और उसकी जान ले ली।दिल्ली के मंगोलपुरी में 25 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या
Delhi | In a stabbing incident that occurred on the night of January 21, 2026, in the Mangolpuri area of Delhi, the local police have successfully identified and apprehended the suspects. The case is being registered, and an investigation is underway: Delhi Police https://t.co/WwrFzBUhGF
— ANI (@ANI) January 22, 2026
स्थानीय लोगों ने क्या कहा ?
घटनास्थल पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद खून से लथपथ अवस्था में आकाश को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में ऐसे क्राइम काफी बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि आकाश और आरोपियों के बीच पहले से पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
