Delhi Murder: दिल्ली में 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, CISF का हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

दिल्ली में 17 साल के लड़के की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहदरा में 17 साल के नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूत इकट्ठा किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने इस मामले में CISF के एक हेड कॉन्स्टेबल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। CISF हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से नाबालिग की हत्या की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला दिल्ली में शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान न्यू मॉडर्न शाहदरा के रहने वाले 17 साल के साहिल के तौर पर हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि साहिल मानसरोवर पार्क में डीडीए मार्केट कम्युनिटी सेंटर के पास शादी समारोह (बारात) में गया था। उसी दौरान साहिल को आरोपी ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद साहिल बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उसे लेकर हेडगेवार अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Delhi: A 17-year-old boy, Sahil, was shot dead near a community hall outside MS Park police station in Shahdara district. Police are examining CCTV footage and investigating the incident from all angles pic.twitter.com/4KOIeSExEh
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
आपसी कहासुनी की आशंका- पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक आरोपी की पहचान करके उसे अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर काम करता है। मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद कर ली है।
पुलिस के मुताबिक आपसी कहासुनी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है, हालांकि असल वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
