दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: मटन से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग, चालक की मौत

दौसा सड़क हादसा।
Delhi-Mumbai Expressway: राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से मटन भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। वो कंटेनर अनियंत्रित होकर पिलर नंबर 209 के पास VMS बोर्ड से टकरा गया। ये हादसा राहुवास थाना क्षेत्र, डुंगरपुर गांव के समीप सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
मृतक की पहचान
इस टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और उसमें तेज धमाका हुआ। इससे आग की लपटें भड़क गईं। इस आग में कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी आकाश के रूप में हुई है। इस कंटेनर का नंबर RJ 32 GE 0311 है। ये कंटेनर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोड किया गया था और मटन लेकर मुंबई जा रहा था।
कौन है कंटेनर का मालिक?
इस कंटेनर के मालिक का नाम सीताराम बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हो सकता है कि कंटेनर ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और उसका कंटेनर पर से नियंत्रण खो गया होगा। कंटेनर ने पहले एक्सप्रेसवे पर लगे LED पोल या डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई।
दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
इस हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहुवास थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। साथ ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग को नियंत्रित किया। इसके बाद क्षतिग्रस्त कंटेनर से चालक का अधजला शव बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
