Road Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर,टकराई 30 से ज्यादा गाड़ियां, SI समेत 4 की मौत

Several accidents occurred on the Delhi-Mumbai Expressway on Monday due to fog
X

सोमवार को कोहरे की वजह से दिल्ली मुबंई एक्सप्रेसवे पर हुए कई हादसे

दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से लगभग 30 से ज्यादा वाहन टकराए, जिस वजह से 10 लोग गंभीर रूप से घायल और CISF के इंस्पेक्टर सहित 4 लोगों की मौत हो गई।

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली एनसीआर में सोमवार को कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित ही नहीं हुई बल्कि इसकी वजह से कई जगह दुर्घटनाएं भी हुईं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार को कोहरे की वजह से लगभग 30 से भी ज्यादा वाहनों का एक्सीडेंट हुआ। इसके अलावा 10 से अधिक लोग घायल हुए तो वहीं 4 लोगों की हादसों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मरने वाले इन 4 लोगों में से एक सीआईएसएफ का इंस्पेक्टर भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

फरीदाबाद में दो लोगों की मौत

सोमवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा कई हादसों का कारण बना। कोहरा ज्यादा घना होने की वजह वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिख नहीं रहा था। जिसके चलते इस मार्ग पर एक बाद एक हादसा होता गया। फरीदाबाद के कैल गांव के पास 2 अलग अलग हादसे हुए। यहां कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई यह हादसा इतना भयंकर था कि कार में तीन लोगों में से दो की मौत हो गई। तो वहीं इनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

एक मृतक की हुई पहचान

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों में एक शख्स की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। वहीं दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।हैरानी की बात यह कि इसी स्थान से कुछ ही दूरी पर एक हादसा और भी हुआ था। यहां एक कार पीछे से कैंटर से जा टकराई। हालांकि इस हादसे में कार ड्राइवर तो बच गया लेकिन उसकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से जारी रखा।

नूंह हादसे में दो लोगों की मौत

कोहरे का कहर नूंह में भी देखने को मिला। सोमवार को करीब 30 से भी अधिक वाहन भिड़े और इन हादसों में भी 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिले के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा राजस्थान से दिल्ली आते वक्त हुआ था।

सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर हरीश कुमार की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मरने वालों में सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर हरीश कुमार को भी बताया जा रहा है,जो राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले है। जबकि दूसरे कारोबारी खलील अहमद हैं और वह भी जयपुर के रहने वाले हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर ट्रक पलटने की खबरें आईं जिसकी वजह से यातायात काफी देर तक प्रभावित हुआ था। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि घना कोहरा इन हादसों का मुख्य कारण है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story