Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर, दिल्ली पुलिस के जवान समेत 2 की मौत,12 घायल
Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज 15 जनवरी गुरुवार को घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर आज बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार 10 से 12 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला नूंह के फिरोजपुर झिरका एरिया में दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गुजर नंगला गांव के पास एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भवानी सिंह के तौर पर हुई है,जो बस का कंडक्टर था, वहीं दूसरे मृतक का नाम मोहर सिंह है, जो दिल्ली पुलिस का जवान है।
राजस्थान से दिल्ली जा रही थी बस
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने पहले बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हाईवे पर घना कोहरा था और विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। पुलिस का कहना है कि बस राजस्थान के बालाजी से वापस दिल्ली जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया है। फिलहाल शुरुआती जांच में घने कोहरे की वजह से हादसे की बात सामने आई है, लेकिन दूसरे पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
