Bulldozer Action: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे 14 अवैध ढाबों पर चला बुलडोजर, पुलिस ने शुरू किया सर्वे

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में अवैध ढाबा निर्माण पर चला बुलडोजर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे14 अवैध ढाबों पर बुलडोजर चलाया गया है। अवैध निर्माण को लेकर DSP ने लोगों से अपील की है।

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे बने 14 अवैध ढाबों पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में 2 दिन पहले हुई दंपती की मौत के मामले में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा नियमो का उल्लंघन करने वाले 75 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध पार्किंग को भी जल्द खत्म किया जाएगा।

सड़क हादसे के बाद पुलिस ने हरियाणा के नूंह में आ रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सर्वे शुरू कर दिया है। जिन ढाबों को अवैध रूप से बनाया गया है, उन्हें तोड़ा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध ढाबों के कारण ड्राइवर गलत जगह पर गाड़ी पार्क करते हैं, जिसकी वजह से सड़क हादसों की संभावना बन जाती है। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान DSP अजायब सिंह, ट्रैफिक एसएचओ सुखबीर सिंह, ASI हीरा लाल, बिजली विभाग के SDO घनश्याम दास, NHAI अधिकारी प्रशांत यादव और मुकेश चौधरी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा है

DSP ने लोगों से की अपील

DSP अजायब सिंह का कहना है कि, अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के 75 चालान काटे हैं। वहीं बिजली विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन के चार चालान को काटा गया है। DSP ने आगे कहा कि पूरा अभियान यात्रियों की सुरक्षा, सुचारू यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे के किनारे कोई भी अवैध ढाबा, होटल, पार्किंग या दुकान फिर से दिखाई देती है, तो इससे जुड़ें लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाला जाएगा। आने वाले दिनों में भी एक्सप्रेसवे के आसपास अवैध पार्किंग और बिना परमिशन चल रहे दूसरे धंधो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से सहयोग और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

CCTV खंगाल रही पुलिस

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर हुए सड़क हादसे में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस एक्सप्रेसवे के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पर 3 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे नौसेरा गांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त कार में सवार दंपती लच्छी राम और उनकी पत्नी कुसुम की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story