Delhi Road Accident: दिल्ली में फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, 12 साल के नाबालिग समेत 3 की मौत

Delhi Road Accident
X

दिल्ली में सड़क हादसे के दौरान चार बाइक सवार समेत एक नाबालिग की मौत।

दिल्ली में मुकंदपुर फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक नाबालिग की भी मौत हो गई है।

Delhi Road Accident: दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई। इनमें एक 12 साल का नाबालिग भी शामिल था। आरोपी वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान मोहम्मद शाहिद (60), उनके बेटे मोहम्मद फैज (25) और फैज के भतीजे के रूप में की गई है। ये सभी घोंडा के रहने वाले थे।

कार ने मारी थी टक्कर

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात 3 लोग मोटरसाइकिल पर सवार बुराड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद किसी अन्य वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवारों तीनों लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद सड़क पर हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसकी वजह से रास्ते में जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी।

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर हादसे की जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जानकारी के बाद पता चला कि बाइक की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि सभी मृतक दिल्ली के घोंडा और करावल नगर के रहने वाले थे। इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हादसे के सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी हुआ था हादसा

इसके अलावा, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा एग्जिट के पास शनिवार तड़के लगभग 4:30 बजे एक थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद थार में बैठे 6 लोगों में से 5 की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। छठे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं छठा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

बता दें एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि किसी को भी पहचान पाना मुश्किल था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देख डॉक्टरों ने बताया कि एक युवती के हाथ और पैर उखड़े हुए पाए गए, जबकि दूसरी युवती का सिर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। अन्य लोगों के शवों की स्थिति भी बेहद खराब थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story