Delhi Murder Case: दिल्ली में ऑटो ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिगों ने किया खौफनाक कांड

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में नाबालिग बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के शकरपुर इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देनी वाली घटना घटी। यहां रात करीब 11 बजे के आसपास एक ऑटो ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं ऑटो ड्राइवर की उम्र मात्र 18 साल थी। पुलिस के मुताबिक, किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और कुछ ही देर में इसने हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद 2 नाबालिगों ने ऑटो ड्राइवर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है। शनिवार रात को वह एक शादी समारोह से लौटने के बाद अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच उसका 2 नाबालिगों से विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया कि विवाद किसी व्यक्तिगत मामले को लेकर हुआ था। पीड़ित का एक नाबालिग के रिश्तेदार से संबंध था। इस वजह से इनके बीच पहले से ही रंजिश थी।
घटना के वक्त कहासुनी हुई और वह हिंसक झड़प में बदल गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी ने इस दौरान चाकू निकाला और विशाल को गोद दिया। चाकू विशाल के हाथों और सीनों के दोनों तरफ लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ विशाल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए चाकू को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
