Manjinder Sirsa: राजौरी गार्डन में बुनियादी सुविधाओं की कमी होगी खत्म, 100 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ

Manjinder Singh Sirsa
X

मनजिंदर सिंह सिरसा।

Minister Manjinder Sirsa: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा में सीवर, सड़क और वॉटर लाइन जैसे विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

Minister Manjinder Sirsa: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और क्षेत्रीय विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी से निजात दिलाने के लिए काम शुरू किया। उन्होंने 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवर, सड़क और वॉटर लाइन जैसे विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

विष्णु गार्डन, संत नगर एक्सटेंशन सहित कई इलाकों में नारियल फोड़कर परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोग और कई अधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने इस दौरान लड्डू और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं। साथ ही मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राजौरी गार्डन विधानसभा के लोग पिछले 27 सालों से बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहे हैं। हालांकि अब उन्हें इन परेशानियों से निजात मिलने वाली है। इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूरे होने के बाद जीवनस्तर बेहतर होगा। साथ ही संपूर्ण विकास में योगदान मिलेगा।

साथ ही उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम वर्षा) परियोजना को मंजूरी दे दी है। इससे दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण हो सकेगा। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 7 से 9 अक्तूबर के बीच पहले चरण में आर्टिफिशियल रेन की जाएगी। इस पूरी परियोजना के तहत कुल 5 ट्रायल उड़ानें होंगी। मंत्री ने बताया कि सेना के विमान से कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। इसके लिए विमान हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे और 100 किलोमीटर की रेडियस में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।

पहले चरण में उत्तरी दिल्ली के इलाके में ट्रायल किया जाएगा। क्लाउड सीडिंग के लिए एक खास विमान तैयार किया गया है। इस विमान से नैनो सिल्वर आयोडाइड और नमक के मिश्रण का छिड़काव हवा में किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story