Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर घिनौनी हरकत, प्लेटफॉर्म पर पेशाब करता दिखा युवक

मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पेशाब कर रहा युवक।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों लोग मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हालांकि कभी-कभी दिल्ली मेट्रो पर कुछ लोग ऐसी हरकतें करते दिख जाते हैं कि किसी का भी पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाए। कभी कोई झगड़ा करने लगता है और नौबत मारपीट तक भी आ जाती है। कभी कोई शराब पीता नजर आता है, तो कोई शराब पीकर ड्रामा करता भी नजर आ जाता है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक ऐसी हरकत देखने को मिली कि लोग खुद चौंक गए। दरअसल एक युवक को मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर पेशाब करते देखा गया। उस मेट्रो स्टेशन पर काफी लोग थे। एक युवक ने इसकी वीडियो बनाते हुए उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन आने में कुछ सेकंड बचे हैं। इसी दौरान एक आदमी बिना कुछ सोचे-समझे प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे मुड़कर पेशाब करने लगता है। उसकी इस हरकत ने वहां मौजूद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कोई इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर ऐसा कैसे कर सकता है?
इनकी वजह से ही देश बदनाम होता है , और इनको शर्म भी नहीं आएगी। pic.twitter.com/sdolx3Hbs2
— खुरपेंची ढांचे (@Khurpenchinfra) November 13, 2025
वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की। उसने कहा, 'भाई, यहां क्यों पेशाब कर रहे हो? यह जगह है क्या?' सामने वाले युवक ने लापरवाही से जवाब दिया, 'थोड़ी ज्यादा पी ली है।' इसके बाद वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मेट्रो ट्रेन पकड़ने के लिए आगे बढ़ जाता है लेकिन शराबी नशे की हालत में अपनी हरकत जारी रखता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
इस वीडियो को ‘खुरपेंच इन्फ्रा’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट किया है। कुछ यूजर्स ने युवक के प्रति नाराजगी जताई, तो कुछ लोगों ने डीएमआरसी के प्रति मेट्रो स्टेशनों पर वॉशरूम न बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा कि गली और सड़क पर भी ऐसी हरकत करना गलत है, फिर मेट्रो स्टेशन पर ये हरकत बिलकुल बर्दाश्त करने लायक नहीं है। वहीं दूसरे ने लिखा कि सोच बदलनी चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर आप पेशाब करने को अपनी आदत बना चुके हैं।
