Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में नहीं चला एसी, तो चचा ने दबाया रेड बटन, हुआ वायरल

Delhi metro Viral Video
X

दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अंकल आपातकालीन बटन का इस्तेमाल कर एसी न चलने की शिकायत कर रहे हैं। इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दरवाजे के आसपास आपने अकसर एक लाल रंग का बटन देखा होगा। इस बटन का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में करने की सलाह दी जाती है। इस बटन को क्लिक करते ही सीधा ट्रेन ड्राइवर से कनेक्शन होता है। यहां आप अपनी समस्या बता सकते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल अब तक लगभग न के बराबर ही लोगों ने किया होगा।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चर्चा की जा रही है। इस वायरल वीडियो में एक अंकल इस बटन का इस्तेमाल करते हैं और ट्रेन ड्राइवर को अपनी समस्या बताते हैं। हालांकि अंकल की समस्या सुनकर खुद ट्रेन ड्राइवर चौंक जाता है और उन्हें डिब्बा बदलने की सलाह दे दी। हालांकि अंकल ने जो काम किया, वो अकसर लोग इसलिए भी नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से कहीं उन पर जुर्माना न लग जाए।

दरअसल अंकल ने आपातकालीन बटन दबाकर ट्रेन ड्राइवर से एसी न चलने की शिकायत की। इस पर पहले तो ड्राइवर उन्हें समझाता है कि उनकी तरफ से सब ठीक है, लेकिन जब अंकल बात सुनने को तैयार नहीं होते, तो वो उनसे अगले स्टेशन पर डिब्बा बदलने की सलाह दे देते हैं। ये पूरी बात वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकल ट्रेन ड्राइवर से कहते हैं, 'भाई साहब आप तो एसी में बैठे हुए हैं, यहां की एसी कब खोलोगे?'

इस पर सामने से सवाब आता है, 'आपका एसी खुला हुआ है सर, यहां पर सब नॉर्मल है।'

इस पर शिकायतकर्ता कहता है, 'यहां कोई एसी नहीं चल रहा है, बंद कर दिया तुमने, बोलो उसको एसी चलाने का'

इसके जवाब में डीएमआरसी कर्मचारी कहता है, 'सर आप ऐसा कीजिए कि अगले कोच में चले जाइए, यहां तो सब ठीक है।'

बता दें कि हिंदुस्तान एक्सप्लोरर नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई लगभग 19 सेकेंड की ये वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाती है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि हमारा सपना इन अंकल ने पूरा कर दिया, तो किसी ने शिकायत की कि मेट्रो में एसी कम कर दिया गया है। वहीं किसी ने कहा कि हम तो आज तक जुर्माने के डर से इस बटन का इस्तेमाल नहीं कर पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story