Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए भिड़ी 2 महिलाएं, हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो।
Delhi Metro Viral Video: राजधानी की लाइफलाइन माने जाने वाले दिल्ली मेट्रो में आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। अक्सर दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई, मारपीट और गाली-गलौज के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो इंटरनेट और सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट बनकर रह जाती हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 महिलाएं मेट्रो में एक सीट के लिए आपस में भिड़ गईं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। इस वीडियो में दोनों महिलाएं सीट को लेकर बहस करती हैं, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल जाता है। लड़ाई इतनी बढ़ जाती है, कि दोनों महिलाएं एक दूसरे के पिता को बीच में लाना शुरू कर देती हैं।
वायरल वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक ही सीट बहस करती हैं। इस दौरान एक महिला कहती है, 'मेट्रो तेरे बाप की है क्या?' इस पर दूसरी महिला जवाब देते हुए कहती है, 'अपने बाप पर जा!' वहीं, इस बीच एक महिला दूसरी लड़की से कहती हुई सुनाई देती है, 'तुम्हें बड़ों से बात करने की तमीज नहीं है।' इसके बाद दोनों के बीच तेज लड़ाई शुरू हो जाती है। वहीं, मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री चुपचाप देखते रहते हैं। वीडियो से पता चलता है कि यह मेट्रो के वूमेन्स कोच की घटना है। इस वायरल वीडियो पर जनता की ओर से भी अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये तो रोज का है। वहीं, किसी शख्स ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो कम और बिग बॉस ज्यादा है।
Kalesh b/w Two ladies inside Delhi Metro over seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 28, 2025
pic.twitter.com/8wgu6BWpMm
अक्सर आती हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें कभी सीट के लिए दो महिलाएं, तो कभी महिला और पुरुष सीट को लेकर लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं। दिल्ली मेट्रो पर पीक आवर्स में काफी ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर कोच का गेट खुलते ही लोग सीट पर कब्जा करने के लिए तेजी से भागते हैं। इस दौरान सीट लेने के चक्कर में अक्सर लोग एक दूसरे से भिड़ जाते हैं।
