Delhi Metro: तू पैर नीचे कर... इस बात पर दिल्ली मेट्रो में भिड़े दो यात्री, जानिये कौन गलत?

Fight in Delhi Metro
X

दिल्ली मेट्रो में बैठने के तरीके को लेकर आपस में भिड़े दो यात्री। 

दिल्ली मेट्रो में कभी डांस तो कभी मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बार ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बैठने के तरीके पर दो यात्री आपस में भिड़ गए हैं। देखिये वीडियो...

दिल्ली मेट्रो अक्सर से लड़ाई झगड़ों के लिए भी सुखियों में बनी रहती है। खास बात है कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं, जिसका आम लोग भी मजा लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में लड़ाई झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

एक्स यूजर आदि शर्मा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें दो यात्री सीट पर बैठने के तरीके को लेकर कहासुनी और लड़ते झगड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री सीट पर पैर मोड़कर बैठा है। इसके बाद दूसरा यात्री उस पर चिल्लाता नजर आता है। कहता है कि अपना पैर नीचे कर। जब उसके बोलने के अंदाज पर पहला यात्री आपत्ति जताता है तो दूसरा यात्री कहता है कि तू कहीं का नवाब है... इस पर पर पहला यात्री जो जवाब देता है, उससे दूसरा यात्री भड़क जाता है और आक्रामक अंदाजे में खड़ा हो जाता है। देखिये वीडियो आगे क्या हुआ?

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का यूजर्स ले रहे मजे

सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर मजे ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स गंभीर कमेंट भी कर रहे हैं। मयंक पासवान ने लिखा कि अरे उसकी मर्जी, कैसे भी बैठे उसके पैर। गुरू सिंह ने लिखा कि चश्मे वाला लगता है बीवी से लड़ाई करके आया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्लू शर्ट वाले शख्स का फैन हो गया हूं।

लड़ाई देखने के लिए दो स्टेशन आगे निकला

वहीं इस वीडियो को पोस्ट करने वाले आदी ने भी रोचक प्रतिक्रिया दी। उसने लिखा कि लड़ाई झगड़ा देखने की बुरी लत लग चुकी है दोस्तों, दो मेट्रो स्टेशन आगे निकल गया। उसने कहा कि इसका अगला पार्ट भी जल्द अपलोड करूंगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story