Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की अंधेरी सुरंगों में 'रोशनी' से बढ़ेगा राजस्व! येलो लाइन के लिए खास प्लान तैयार

Delhi Metro Tunnel Video Advertising
X

दिल्ली मेट्रो के टनल में दिखाए जाएंगे विज्ञापन।

Delhi Metro Video Advertising: दिल्ली मेट्रो की अंधेरी सुरंगों में जल्द ही यात्रियों को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। डीएमआरसी ने येलो लाइन पर टनल में वीडियो विज्ञापन चलाने का फैसला लिया है।

Delhi Metro Video Advertising: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए विज्ञापन का नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब दिल्ली मेट्रो के स्टेशन और ट्रेन के कोच के अलावा मेट्रो सुरंगों (टनल) में भी विज्ञापन दिखाई देंगे। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की सुरंगों में वीडियो वाले विज्ञापन चलाने का फैसला लिया है। इससे डीएमआरसी की कमाई भी ज्यादा होगी और सुरंगों के अंदर रोशनी भी होगी, जो यात्रियों को आकर्षित करेगी।

डीएमआरसी की योजना के तहत पहले चरण में येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर) पर मेट्रो टनल में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इसके लिए डीएमआरसी ने टेंडर जारी किया है।

इस मेट्रो लाइन पर टनल में वीडियो विज्ञापन दिखाए जाएंगे। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह मेट्रो लाइन सबसे व्यस्त मेट्रो लाइनों में से एक है। रोजाना हजारों यात्री इन टनलों से गुजरते हैं। ऐसे में ब्रांड के प्रमोशन के लिए काफी अच्छा मौका है, जिससे वे यात्रियों को आकर्षित कर सकते हैं।

इन 12 मेट्रो स्टेशनों पर चलेंगे विज्ञापन

डीएमआरसी के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच पड़ने वाली सुरंगों में वीडियो विज्ञापन चलाए जाएंगे। इस मेट्रो लाइन पर कुल 37 स्टेशन हैं, जिनमें 20 अंडरग्राउंड हैं। डीएमआरसी के मुताबिक, अभी कुल 12 मेट्रो स्टेशनों पर सुंरग के भीतर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इनमें नई दिल्ली, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, एम्स, ग्रीन पार्क, हौज खास और मालवीय नगर शामिल हैं।

इस वजह से लिया फैसला

डीएमआरसी ने अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए वीडियो विज्ञापन चलाने का फैसला लिया है। मेट्रो स्टेशन की सुरंगों की दीवारों पर बड़े-बड़े डायनामिक डिस्प्ले पर लगाए जाएंगे, जिस पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इससे सुरंग के सुनसान हिस्से में चमक फैली रहेगी।

इस प्रोजेक्ट के लिए जारी टेंडर के अनुसार, जो कंपनी विज्ञापन दिखाना चाहती है, उसे डीएमआरसी के साथ मिलकर काम करना होगा। कंपनी को ही विज्ञापन डिजाइन तैयार करके चलाना होगा और उसका मेंटेंनेंस भी देखना होगा। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि अगर येलो लाइन पर यह योजना सफल होती है, तो दिल्ली मेट्रो की अन्य लाइनों पर भी ऐसा काम किया जाएगा। इससे डीएमआरसी के रेवेन्यू बढ़ेगा और मेट्रो का मेंटेनेंस भी ज्यादा अच्छे से हो पाएगा।

दिल्ली मेट्रो में 71 स्टेशन अंडरग्राउंड

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क पूरा दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 395 किमी है। इसमें से लगभग 106 किमी का बड़ा हिस्सा अंडरग्राउंड यानी जमीन के नीचे (सुरंग के रूप में) हैं। दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में कुल 71 स्टेशन अंडरग्राउंड हैं, जबकि जमीन के ऊपर और नीचे मिलाकर कुल 289 स्टेशन हैं। डीएमआरसी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story