Delhi Metro: दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच 6 मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार, ट्रायल शुरू

Deepali Chowk to majlis Park Corridor of Delhi Metro
X

दिल्ली मेट्रो का दीपाली चौक-मजलिस पार्क कॉरिडोर।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत बनने वाले दीपाली चौक-मजलिस पार्क कॉरिडोर पर ट्रायल शुरू हो चुका है। इसे जल्द यात्रियों के आवागमन के लिए शुरू करने की तैयारी है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का काम तेजी से चल रहा है। इनमें कई प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक पूरे किए जाने की उम्मीद है। इसी कड़ी में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन पर दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच 9 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। हाल ही में इसका ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, इस 9 किलोमीटर लंबे रूट पर 6 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर पर दिसंबर के अंत तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इस कॉरिडोर पर संचार आधारित ट्रेन कंट्रोल सिग्नल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि वर्तमान समय में 40.26 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर 26 मेट्रो स्टेशन हैं। सबसे पहले बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा शुरू की गई। इसका निर्माण तीसरे फेज के तहत किया गया। वहीं चौथे फेज में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो लाइन का निर्माण हुआ। इसकी कुल लंबाई 29.26 किलोमीटर है। इसके बाद फेज-4 में ही जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क के बीच मेट्रो सेवा शुरू हुई। वर्तमान समय में इस लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क के बीच मेट्रो सेवा चालू है।

वहीं कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से दीपाली चौक के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का काम चालू है। कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर पर जून 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। हालांकि दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच परिचालन जल्द शुरू होने वाला है। इस कॉरिडोर पर 9 किलोमीटर में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें दीपाली चौक, पीतमपुरा, प्रशांत विहार, नॉर्थ पीतमपुरा, हैदरपुर बादली और मजलिस पार्क हैं। इनमें तीन इंटरचेंज बनाए गए हैं। पीतमपुरा से रेड लाइन, हैदरपुर बादली से येलो लाइन और मजलिस पार्क से पिंक लाइन के लिए इंटरचेंज कर सकेंगे। हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा स्टेशन होगा। इसकी ऊंचाई 28.362 मीटर है। इस मेट्रो लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 415 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story