Delhi Metro: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए DMRC ने बदला शेड्यूल, 12 अक्टूबर को कब चलेगी मेट्रो?

दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव।
Delhi Metro: दिल्ली में कल यानी 12 अक्टूबर रविवार को वेदांता हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस हाफ मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा मेट्रो सेवाएं पहले शुरू करने का फैसला लिया है। मैराथन का आयोजन कल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। DMRC ने प्रतिभागियों की सुविधा के लिए चार लाइनों पर मेट्रो सेवाओं को तय समय से पहले शुरू करने का फैसला किया है।
DMRC के मुताबिक, मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर मुख्य लाइनों रेड, येलो, ब्लू और वॉयलेट पर टर्मिनल स्टेशनों से शुरू हो जाएंगी। इन लाइनों में रिठाला-शहीद स्थल (रेड लाइन), समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम (येलो लाइन), द्वारका सेक्टर-21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली (ब्लू लाइन), और कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह (वॉयलेट लाइन) लाइनें शामिल है।
METRO SERVICES TO START FROM 03:15 AM ON SELECT LINES TO FACILITATE THE PARTICIPANTS OF VEDANTA DELHI HALF MARATHON ON 12TH OCTOBER 2025 (SUNDAY) pic.twitter.com/uEdJ8fKIMt
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 10, 2025
स्टेशन पर वालंटियर्स होंगे तैनात
मेट्रो सवा 3 बजे से शुरू होकर 4 बजे तक हर 15 मिनट में और 4 बजे से लेकर 6 बजे तक हर 20 मिनट पर संचालित होगी। सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं नियमित रविवार के शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएगी। दूसरी सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार के समय शुरू होंगी। इस बारे में DMRC आधिकारिक साइट पर भी बताया गया है। मैराथन प्रतिभागियों की सुविधा को देखते हुए आयोजकों ने वालंटियर्स को मुख्य स्टेशनों जैसे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ और जंगपुरा पर तैनात किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
