दिल्ली सावधान!: मेट्रो, बस स्टेशन के बाहर चल रहे कई स्कैम, बुजुर्ग और महिलाएं लोगों को बना रहे शिकार

दिल्ली मेट्रो स्कैम।
Delhi Scam: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अकसर मेट्रो से सफर करते हैं। इनमें से बहुत से लोग तो ऐसे हैं, जो लगभग रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं। इस दौरान वे बहुत सी अच्छी और बहुत सी खराब चीजें भी फेस करते हैं। दिल्ली में भिखारियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, बोटेनिकल गार्डन समेत कई मेट्रो स्टेशन पर बच्चे और बुजुर्ग लोगों को परेशान करते हैं।
नोएडा के बोटेनिकल गार्डन पर कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग महिलाएं लोगों से भीख मांगती हैं। रोजाना सफर करने वाले लोग कम ही इनके झांसे में आते हैं लेकिन जो लोग वहां से कभी-कभार गुजरते हैं। वो इन पर दया दिखाकर उन्हें कुछ पैसे या खाने-पीने की चीजें दे देते हैं। जिसे वो कुछ दिलाते हैं, उन्हें देखकर सभी वहां पर आ जाते हैं। ऐसे में अगर व्यक्ति सिर्फ एक या दो लोगों को चीजें या पैसे देकर वहां से चले जाते हैं, तो पीछे से बुजुर्ग महिलाएं उन्हें गालियां देती हैं और साथ ही श्राप भी देती हैं।
हाल ही में एक महिला ने अपने साथ हुई वारदात शेयर करते हुए बताया कि कुछ समय पहले वो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसके पास एक बच्ची आई, जिसकी उम्र महज 4 से 5 साल रही होगी। उस बच्ची ने महिला से कुछ खाने के लिए देने को कहा। महिला ने उसे पास की ही दुकान से मैगी दिला दी। मैगी लेकर बच्ची वहां से चली गई। कुछ देर बाद कुछ महिलाएं आईं और वो उस महिला से कहने लगीं कि उसने बच्ची को खाने में कुछ मिला कर दिया है और बच्ची बेहोश हो गई है।
गनीमत रही कि महिला जिन दोस्तों का इंतजार कर रही थी, वो वहां आ गए और उन्होंने बीच बचाव करते हुए उस बच्चे को दिखाने के लिए कहा, जो बेहोश हो गया है। पाशा पलटता देख महिलाएं वहां से नौ दो ग्यारह हो गईं। ये सिर्फ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास का हाल नहीं है। ऐसा ही हाल लगभग हर तीसरे मेट्रो स्टेशन के बाहर का है।
इसके अलावा मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन और बाजारों में एक ऐसा गिरोह भी सक्रिय है, जो लोगों को हिप्नोटाइज कर उनसे ठगी करता है। हाल ही में कनॉट प्लेस में मिले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। बात करने पर पता चला कि उनकी जेब में लगभग 4 से 5 हजार रुपए नकद थे। उन्हें एक अधेड़ उम्र का युवक मिला। उसने युवक से कुछ पैसे मांगे, तो आगे निकलने से पहले उसने 20 रुपए निकाले और उस बुजुर्ग को दे दिए। बुजुर्ग ने वो पैसे अपने मुंह में डाल लिए।
इसके बाद बुजुर्ग ने उस लड़के से एक के बाद एक कई बार पैसे मांगे और व्यक्ति ने न चाहते हुए भी उसे अपनी जेब से निकालकर सारे पैसे दे दिए। उसने बताया कि जब वो अधेड़ उम्र का व्यक्ति वहां से चला गया, तब उसे होश आया कि उसने अपनी जेब से सारे पैसे निकालकर उस व्यक्ति को दे दिए। उसके बाद उसने उस व्यक्ति को ढू्ंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला।
