Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर अपडेट, पुलबंगश-तीस हजारी के बीच स्लो चल रही ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन को लेकर बड़ा अपडेट।
Delhi Metro Red Line Update: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि रेड लाइन पर कुछ हिस्से में ट्रेनें धीमी गति से टल रही हैं। डीएमआरसी ने 'एक्स' पर पोस्ट करके बताया कि पुलबंगश और तीस हजारी के बीच ट्रेनें प्रतिबंधित मोड यानी 25 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर चल रही हैं। इसकी वजह भी सामने आई है। डीएमआरसी ने बताया कि आगामी लाइन-8 एक्सटेंशन पर सुरंग निर्माण का काम चल रहा है। इसकी वजह से ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं।
Red Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 18, 2025
Trains are running on restricted mode (25 kmph) between Pulbangash and Tis Hazari due to ongoing tunneling work of upcoming Line -8 extn.
सोमवार को भी डिले हुई थी ट्रेनें
इससे पहले सोमवार को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर भी ट्रेनें डिले हुई थीं। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पिंक लाइन पर सिग्नलिंग संबंधी समस्याओं के कारण मौजपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि लगभग आधे घंटे बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।
इन तीन मेट्रो स्टेशनों के बदले गए नाम
हाल में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे। सीएम ने बताया कि पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर 'मधुबन चौक' किया जाएगा। इसके अलावा प्रशांत विहार (निर्माणाधीन) का नाम उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार किया जाएगा।
इसी तरह हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर हैदरपुर गांव करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार का कहना है स्थानीय लोग लंबे समय से इन मेटो स्टेशनों का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। ऐसे में उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
