Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो सेवा डेढ़ घंटे प्रभावित रही, यात्री बोले- सही जानकारी भी नहीं देते

मेट्रो सेवाएं ठप होने से यात्रियों की लगी लंबी लाइनें।
दिल्ली के रिठाला से शुरू होकर गाजियाबाद के शहीद स्थल को जोड़ने वाली रेड लाइन पर आज सुबह मेट्रो सेवाएं ठप हो गईं। बताया जा रहा है कि रेड सिग्नल में खराबी आने के कारण डेढ़ घंटे तक मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इस कारण मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही, वहीं सेवाएं सुचारू होने के बाद अन्य मेट्रो लाइनों पर भी यात्रियों का दबाव देखा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी ने बताया कि आज सुबह 8:15 बजे रेड लाइन पर पीतमपुरा से वेलकम स्टेशन के बीच सिग्नल में खराबी आ गई। इस कारण कंट्रोल रूम से मेट्रो ट्रेनों का संपर्क टूट गया। इस वजह से मेट्रो का परिचालन रोकना पड़ा। डीएमआरसी ने बताया कि सुबह 9:40 बजे सिग्नल की खराबी को दूर कर सेवाओं को फिर से सामान्य कर दिया गया।
Struck at rohini west. Inside metro pic.twitter.com/cPyJIoKMTN
— Sharadh Shama Sharma ( Professor ) (@PyaraBetaa) October 31, 2025
यात्रियों ने की शिकायत
यात्रियों का आरोप है कि मेट्रो चालक की तरफ से उद्घोषणा की जा रही थी कि यात्रा में कुछ विलंब होगा, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा था कि कितना विलंब होगा।
Delhi metro Red line is not working. After waiting 30 min on platform, Passengers have been asked to use other modes of transport. On exiting the same station, DMRC deducted fare of Rs.11. This is wrong and the amount should be refunded to all passengers
— Mukesh Kumar (@mk0845) October 31, 2025
मेट्रो यात्री मुकेश कुमार ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन बंद है। प्लेटफ़ॉर्म पर 30 मिनट इंतज़ार करने के बाद यात्रियों को अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करने के लिए कहा गया है। उसी स्टेशन से बाहर निकलने पर DMRC ने 11 रुपये का किराया काट लिया। यह गलत है और यह राशि सभी यात्रियों को वापस की जानी चाहिए। इस पर कंचन जोशी ने कहा कि अब एग्जिट गेट खोल दिया गया है और शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
